• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी ने एनएचपीसी के साथ वर्ष 2017-18 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - (21-Jun-17)

एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्द्यम है, ने एनएचपीसी लिमिटेड, जो कि भारत की एक अग्रणी जल विद्युत कंपनी एवं भारत सरकार का 'ए' श्रेणी मिनी रत्न उद्यम है, के साथ फरीदाबाद में दिनांक 21.06.2017 को वर्ष 2017-18 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। इस समझौता ज्ञापन पर एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, श्री के.एम. सिंह एवं एनएचडीसी के मुख्य कार्यपालक निदेशक, श्री ए.जी. अंसारी ने हस्ताक्षर किये। एनएचडीसी के लिए हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन में “उत्कृष्ट रेटिंग” के लिए विद्युत उत्पादन का लक्ष्य पिछले वर्ष के वास्तविक विद्युत उत्पादन 4748 मिलियन यूनिट के मुकाबले 4748 मिलियन यूनिट निर्धारित किया गया है। “उत्कृष्ट रेटिंग” के लिए संचालन से राजस्व का लक्ष्य 1100 करोड़ रूपए रखा गया है। इसके अतिरिक्त, पावर प्लांट की दक्षता बढ़ाने हेतु इंदिरा सागर व ओम्कारेश्वर के पी.ऐ.एफ. के मापदंड व 5 प्रतिशत कैपेक्स का वेटेज को समझौता ज्ञापन में सम्मिलित किया गया है। तथा बकाया दावों में कमी, व्यापार प्राप्य और लाभांश/ पीएटी, पीएटी/नेट वर्थ तथा एच.आर.एम. सम्बंधित मापदंडों को भी शामिल किया गया है।

  • Application Development and Maintenance by Cyfuture