• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन - (23-Jun-17)

एनएचडीसी लिमिटेड के भोपाल स्थित निगम मुख्यालय में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया I कार्यालय परिसर के सांची सभागृह में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में निगम कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I इस अवसर पर महर्षि पतंजलि योग केंद्र, भोपाल से आए प्रशिक्षित विशेषज्ञों की देख रेख में दैनिक जीवन में अतिउपयोगी योग तथा प्राणायामों का अभ्यास कराया गया तथा इनसे होने वाले चमत्कारिक लाभों की जानकारी दी गई I योग दिवस के कार्यक्रम के शुभारम्भ में दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया इसके पश्चात श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अतिथि प्रशिक्षकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया I अतिथि योगाचार्यों ने योग के महत्व का बताते हुए योग को मानव जाति के लिए भगवान का दिया उपहार कहा, इसके माध्यम से व्यक्ति और समाज को आरोग्य रखा जा सकता हैं I इसके माध्यम से दैनिक जीवन के तनाव को कम करने मे मदद मिलती है, भावनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है,योग नकारात्मक विचारों को नियंत्रित करता है और भलाई की भावना, मानसिक शुद्धता, आत्म समझ को विकसित करता है साथ ही मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है ।

  • Application Development and Maintenance by Cyfuture