• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 18 मई 2018 को स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन - (18-May-18)

भोपाल शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 मई 2018 को आयोजित एक गैर सरकारी संगठन “वर्ल्ड विज़न” के साथ मिलकर कोलार क्षेत्र, भोपाल स्थित सामुदायिक केंद्र मे लगभग 250 बच्चों को स्वच्छता जागरूकता की जानकारी दी गई थी तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था I दिनांक 18 मई 2018 को आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को माननीय राज्यमंत्री (राजस्व), मध्य प्रदेश,श्री उमाशंकर गुप्ता के करकमलो द्वारा पुरस्कृत किया गया I इसके अतिरिक्त सभी बच्चो को स्वच्छ्ता पर जागरुक करने व अपने जीवन में अमल करने हेतु स्वच्छ्ता पर शपथ दिलाई गयी व सभी को ‘स्वच्छ्ता संदेश’ के रूप में पोस्टर्स वितरित किये गये I

  • Application Development and Maintenance by Cyfuture