• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 - (28-Oct-20)

केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशानुसार, एनएचडीसी लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह-2020 का आयोजन दिनांक 27 अक्‍टूबर से 02 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों / प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 27-10-2020 को निगम मुख्यालय भोपाल, परियोजनाओं तथा कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ग्रहण कराने के साथ किया गया।

निगम मुख्यालय, भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ श्री ए.के. मिश्रा, प्रबंध निदेशक, एनएचडीसी द्वारा किया गया। उनके द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए, विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दिलायी गयी । अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी से जीवन व कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता व सत्यनिष्ठा के पालन करने एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढचढकर भाग लेने के लिए आव्हान किया।

इस अवसर पर श्री पराग सक्सेना, महाप्रबंधक (सतर्कता) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की रुपरेखा से अवगत कराया एवं सभी से ईमानदारी और सतर्कता के साथ कार्य करते हुए समृद्ध भारत के निर्माण मे योगदान करने की अपील की।

इस अवसर पर श्री एस. सान्‍याल, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री वी.के. गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (व्यवसायिक विकास), श्री अशोक कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • Application Development and Maintenance by Cyfuture