• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी मुख्यालय मे मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव - (15-Aug-22)

एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा निगम मुख्यालय, भोपाल में देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2022 को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । समारोह मे शुभारंभ सभी कार्मिकों की उपस्थिति मे निगम के प्रबंध निदेशक, श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण तथा सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ I इसके उपरांत प्रबंध निदेशक ने उपस्थित सभी कार्मिकों को सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में प्रबंध निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को उनकी कुर्बानी के लिए नमन किया I इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही मे प्रदेश मे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान की गौरवमयी उपस्थिति मे निगम द्वारा ओंकारेश्वर जलाशय मे 88 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट विकसित करने हेतु सबंधित एजेसियों से अनुबंध की जानकारी किया दी और बताया कि इसके अतिरिक्त निगम ने सांस्कृतिक हेरिटेज सिटी सांची मे 8 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट विकसित करने की बिड़ जीती है I उन्होने भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा । प्रबंध निदेशक ने विषम परिस्थिति मे भी सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर सही मायनों मे जलविद्युत योद्धा की तरह कार्य करने तथा देश को ऊर्जावान बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की I श्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन मे देश को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूती के लिए आपस मे मिलकर कार्य करने तथा एक दूसरे की यथासंभव मदद करने की आवश्यकता पर जोर दिया I आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान पर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेने की सराहना की I समारोह मे प्रसिद्ध गायकों द्वारा देशभक्ति के तरानों से माहौल खुशनुमा हो गया I

  • Application Development and Maintenance by Cyfuture