• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 2023 - (14-Nov-23)

एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बी ई ई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विद्यार्थियों मे ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के तहत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 9 नवंबर 2023 को रवींद्र भवन, भोपाल मे किया गया I प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में श्रेणी ’’क’’ (कक्षा 5, 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के लिए) एवं श्रेणी ’’ख’’ (कक्षा 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए) आयोजित की गई । राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगता के लिए विषय (1) लाइफ – बिना सोचे-समझे और विनाशकारी उपभोग के बजाए विवेकपूर्ण उपयोग (2) एक धरती, अनेक प्रयास थे I रवींद्र भवन मे आयोजित समारोह मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार सिन्हा के करकमलों द्वारा दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रथम पुरस्कार रू. 50,000/-, द्वितीय पुरस्कार रू. 30,000/-, तृतीय पुरस्कार रू. 20,000/- एवं 10 सांत्वना पुरस्कार रू. 7,500/- प्रति विजेता को दिये गये । अपने सम्बोधन मे श्री वी के सिन्हा ने प्रदेश के बच्चों मे विद्यार्थी जीवन से ही ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के उद्देश्य के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए बच्चों, उनके अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की प्रशंसा की I उन्होने ऊर्जा बचत जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रति जागरूक रहने के लिए तथा बच्चों को भविष्य मे भी ऊर्जा संरक्षण के महत्व को प्रचारित व प्रसारित करने की अपील की I श्रेणी क का प्रथम पुरस्कार माई वर्ल्ड हायर सेकेन्डरी स्कूल, जहांगीराबाद, भोपाल के कक्षा 6 के छात्र अवाइज़ आलम को मिला I द्वितीय पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय, एनएचडीसी, नर्मदा नगर पुनासा, के कक्षा 7 की छात्रा कविश्री छापरे को मिला I तृतीय पुरस्कार डीपीएस, नीलबड़, भोपाल की कक्षा 7 के छात्रा रेयान्शा अग्रवाल को मिला I श्रेणी ख का प्रथम पुरस्कार, कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, रतनपुर, भोपाल के कक्षा 8 के छात्रा दिवांशी सिंह को मिला I द्वितीय पुरस्कार जॉय सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, विजय नगर जबलपुर की कक्षा 9 के छात्रा दीपिका यादव को मिला I तृतीय पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल, निगाही की कक्षा 10 के छात्र नित्या गुप्ता को मिला I प्रतियोगिता के प्रथम चरण मे प्रदेश के विद्यालयों द्वारा www.paintings.beeindia.gov.in पंजीकरण कराया गया जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2023 थी I विद्यालय द्वारा अपने स्तर पर प्रतियोगिता करा कर उनके द्वारा अपलोड की गई बेहतर पेंटिंग मे से प्रत्येक श्रेणी के 50-50 प्रतिभागियों को भोपाल बुलाया गया तथा भोपाल मे 2 घंटे की स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई I राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा नामांकित निर्णायक मंडल द्वारा बेहतर पेंटिंग का चयन किया गया I इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न हिस्सो से आए सभी प्रतिभागियों को रू. 2,000/- प्रतिभागिता राशि दी गई I राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता मे दोनों श्रेणियों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को दिनांक 12 दिसंबर 2023 को दिल्ली मे प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप मे प्रतिभागिता करने का अवसर प्राप्त होंगा ।

  • Design & Developed by Cyfuture