• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी मुख्यालय मे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन - (26-Jan-24)

प्रदेश की अग्रणी जल उत्पादन कंपनी एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा निगम मुख्यालय, भोपाल में देश का 75वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का शुभारंभ समस्त कार्मिकों की उपस्थिति मे निगम के प्रबंध निदेशक, श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण तथा सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ I इसके उपरांत प्रबंध निदेशक ने समारोह मे उपस्थित सभी कार्मिकों को सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में प्रबंध निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदानियों, राष्ट्रवादी राजनेताओं व संविधान निर्माताओं को नमन किया I इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक हेरिटेज सिटी सांची मे 8 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का प्रथम चरण मे नागोरी मे 3 मेगावाट का कार्य पूर्ण हो चुका है और विद्युत उत्पादन भी शुरू हो चुका है और प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण मे गुलगाव मे 5 मेगावाट का कार्य पूर्णता पर है I ओंकारेश्वर जलाशय मे 88 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा I प्रबंध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा हमारे मौजूदा जलाशयों पर 640 मेगावाट के पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट का प्रस्ताव केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण मे विचाराधीन है I श्री सिन्हा ने निगम के लिए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा और सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर देश को ऊर्जावान बनाए रखने की प्रतिबद्धता के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की और सभी कार्मिकों व परिजनों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी I समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गायकों द्वारा देशभक्ति तरानों से माहौल खुशनुमा हो गया I एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है, जिसकी स्थापना सन् 2000 में हुई थी । वर्तमान मे इसकी दो जलविद्युत परियोजनाएं इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) से उत्पादित शत प्रतिशत विद्युत मध्यप्रदेश को दी जा रही है । एनएचडीसी अब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के तहत प्रदेश मे सोलर ऊर्जा परियोजनाओं का भी निर्माण कर रहा है I ****

  • Design & Developed by Cyfuture