• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

पुरस्कार

एनएचडीसी ने अक्ट्बर 2021 में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) भोपाल द्वारा राजभाषा प्रगामी प्रयोग में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया है 

  • बिज़नेस टूडे समूह द्वारा एनएचडीसी को पीएसयू श्रेणी में “मध्य प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ पीएसयू 2019” से सम्मानित किया गया।

  • एनएचडीसी को जलविद्युत क्षेत्र में “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली यूटिलिटी” के लिए सीबीआईपी अवार्ड -2019 से सम्मानित किया गया ।

  • एनएचडीसी को वर्ष 2017-2018 के लिए इंडिया प्राइड अवार्ड्स समारोह में ‘ईलेक्ट्रिसिटी एवं पावर’ श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए इंडिया प्राइड अवार्ड प्रदान किया गया ।

  • एनएचडीसी लिमिडेड की इंदिरासागर परियोजना को वित्तीय वर्ष 2016-17 में जलविद्युत उत्पादन के क्षेत्र में एनेर्शिया – प्रकाशमय ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।

  • एनएचडीसी लिमिडेड को वर्ष 2016 में ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु इंडिया पावर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

  • वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान ‘इलेक्ट्रिसिटी एवं पावर के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन हेतु एनएचडीसी को इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

  • एनएचडीसी लिमिटेड को मानव संसाधन मे उत्कृष्ट कार्य प्रणाली अपनाने के लिए वर्ष 2014 तथा 2015 में इंडिया टुडे समूह की ओर से सम्मानित किया गया है ।

  • ओंकारेश्वर परियोजना को वर्ष 2013-14 के लिए ‘हाइड्रोपावर स्टेशन के निष्पादन’ श्रेणी में विद्युत मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा सिल्वर शील्ड से सम्मानित किया गया ।

  • एनएचडीसी को इंदिरा सागर व ओंकारेश्वर परियोजना के जलविद्युत उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पावर लाइन अवार्ड - 2013 - उपविजेता के रूप में सम्मानित किया गया ।

  • ओंकारेश्वर परियोजना को जल विद्युत उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वर्ष 2011-12 के लिए एनेर्शिया (संवहनीय ऊर्जा व शक्ति पर एशिया का प्रथम पत्रिका) का विद्युत उत्पादन अवार्ड - जल विद्युत क्षेत्र से सम्मानित किया गया ।

  • अंतरराष्ट्रीय व्यापार उत्पादकता फोरम ने एनएचडीसी को इन्टरनेशनल क्वालिटी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है ।

  • वर्ष 2009-10 के दौरान निगमीय सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन हेतु एनएचडीसी को इंडिया प्राइड अवार्ड (रजत पद) से सम्मानित किया गया है ।

  • ओंकारेश्वर परियोजना की 65 मेगावाट की प्रथम यूनिट को सराहनीय निष्पादन के लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वर्ण पदक पुरस्कार 2007-08 से सम्मानित किया गया ।

  • विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंदिरा सागर परियोजना की प्रत्येक 125 मेगावाट की यूनिट 07 व यूनिट 05 के समय से पहले पूर्ण होने के लिए 2004-05 हेतु क्रमशः राष्ट्रीय स्वर्ण तथा रजत पदक से सम्मानित किया गया ।

  • एनएचडीसी की ओंकारेश्वर परियोजना को पर्यावरणीय मित्र, प्रदूषणमुक्त विद्युत उत्पादन करने, अवशिष्टों को अधिकाधिक उपयोग, हरित क्रांति विकास, जल संरक्षण तथा सामाजिक निगमीय दायित्व गतिविधियों के क्षेत्र में अधोसंरचना के निर्माण व उपयोगिता हेतु “सृष्टि गुड ग्रीन गवर्नेस” (जी क्यूब) पुरस्कार प्रदान किया गया ।

  • राजभाषा (हिंदी) के क्षेत्र में एनएचडीसी को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु कई ख्यातिनाम राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं यथा हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन शिरोमणि सम्मान, अंबिका प्रसाद दिव्य राजभाषा सम्मान, भाषा भारती पुरस्कार, राजभाषा प्रचार-प्रसार सम्मान, राजभाषा कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार इत्यादि ।

  • Design & Developed by Cyfuture
mahjong wins 3
slot qris
slot qris
slot dana
slot pulsa
slot pulsa