• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

प्रस्तावना

एनएचडीसी के पास वर्तमान में दो विद्युत स्टेशन हैं पहला इंदिरा सागर पॉवर स्टेशन (आईएसपीएस) जिसकी संस्थापित क्षमता 1000 मेगावाट (8 X 125 मेगावाट) है एवं दूसरा ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन (ओएसपीएस) है जिसकी संस्थापित क्षमता 520 मेगावाट (8 X 65 मेगावाट) है जोकि माह मार्च 2005 एवं माह नवंबर 2007 से क्रमानुसार संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) चरण मे स्थित है ।
विद्युत विक्रय के वाणिज्य उपागमों को वाणिज्यक विभाग द्वारा देखा जा रहा है जो कि निगम मुख्यालय की एक महत्वपूर्ण इकाई है एवं उसे निगम के समस्त प्रचालित पॉवर स्टेशन के समय-समय पर प्रशुल्क निर्धारण के लिये केन्द्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी)* के दिशा निर्देशको के अनुरूप प्रशुल्क याचिकाएं तैयार करने, एनएचडीसी के आने वाले पॉवर स्टेशनों के लिए थोक विद्युत ग्राहको के साथ विद्युत विक्रय अनुबंध हस्ताक्षरित करने, प्रचलित पॉवर स्टेशनों से प्रदाय विद्युत के लिए बिलिंग करने, राजस्ववसूली, लेखों का समाशोधन एवं विद्युत मंत्रालय, विभिन्न क्षेत्रीय विद्युत समितियों (आरपीसी), क्षेत्रीय भार प्रेषण केंद्र (आरएलडीसी)/ राज्य भार प्रेषण केंद्र (एसएलडीसी), एमपीपीएमसीएल, सीईए , सीईआरसी एवं अन्य विद्युत उपक्रम संस्थाओ के साथ समन्वय करने के दायित्वों के लिए निर्दष्ट किया गया है ।
* ई आर सी अधिनियम 1998 के अंतर्गत स्थापित जिसे विद्युत अधिनियम 2003 द्वारा प्रतिस्थपित किया गया ।

क्रं.  

रियोजना का नाम
वाणिज्यक प्रचालन की तिथि
1.

इंदिरा सागर पॉवर स्टेशन ( 8 x 125 MW )

इकाई – I 14.01.2004
इकाई – II 18.01.2004
इकाई – III 06.03.2004
इकाई – IV 29.03.2004
इकाई – V 27.07.2004
इकाई – VI 07.01.2005
इकाई – VII 01.11.2004
इकाई – VIII 30.03.2005
2.

ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन ( 8 x 65 MW )

इकाई – I 20.08.2007
इकाई – II 25.08.2007
इकाई – III 11.09.2007
इकाई – IV 26.09.2007
इकाई – V 19.10.2007
इकाई – VI 30.10.2007
इकाई – VII 10.11.2007
इकाई – VIII 15.11.2007

  • Design & Developed by Cyfuture