• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के तहत माननीय मुख्यमंत्री से साथ पौधारोपण - (19-May-23)

आज दिनांक 19 मई 2023 को एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के तहत निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी के सिन्हा ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में पौधारोपण किया । इस दौरान मुख्यमंत्री महोदय को निगम के सांची सोलर प्रोजेक्ट के प्रगति की जानकारी भी दी गई । विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 मई से 31 मई 2023 तक एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल एवं परियोजनाओं मे स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए दैनिक आधार पर जनभागेदारी के साथ स्वच्छता एक्शन प्लान के अनुरूप कार्यक्रम / गतिविधियां आयोजित की जा रही है ।

  • Application Development and Maintenance by Cyfuture