• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी मुख्यालय मे 77वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2023 समारोह का भव्य आयोजन - (16-Aug-23)

एनएचडीसी मुख्यालय मे 77वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2023 समारोह का भव्य आयोजन एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा निगम मुख्यालय, भोपाल में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का शुभारंभ समस्त कार्मिकों की उपस्थिति मे निगम के प्रबंध निदेशक, श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण तथा सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ I इसके उपरांत प्रबंध निदेशक ने उपस्थित सभी कार्मिकों को सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में प्रबंध निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को उनकी कुर्बानी के लिए नमन किया I इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक हेरिटेज सिटी सांची मे 8 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का प्रथम चरण मे नागोरी मे 3 मेगावाट का कार्य पूर्ण हो चुका है और विद्युत का उत्पादन भी शुरू हो चुका है और प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण मे गुलगाव मे 5 मेगावाट का कार्य चल रहा है जिसे भी समय से पूर्ण कर लिया जाएगा I ओंकारेश्वर जलाशय मे 88 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का कार्य भी प्रगति पर है I प्रबंध निदेशक ने मध्य प्रदेश शासन के नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 525 मेगावाट के पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट कार्य के आवंटित करने की जानकारी दी I उन्होने भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा और सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर देश को ऊर्जावान बनाए रखने की प्रतिबद्धता के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान पर कार्यालय के सभी कार्मिकों के बढ़ चढ़कर भाग लेने की सराहना की तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी I समारोह मे गायकों द्वारा देशभक्ति के तरानों से माहौल खुशनुमा हो गया I

  • Design & Developed by Cyfuture
mahjong wins 3
slot qris
slot qris
slot dana
slot pulsa
slot pulsa