एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा निगम मुख्यालय, भोपाल में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का शुभारंभ समस्त कार्मिकों की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि निगम के प्रबंध निदेशक, श्री राजीव जैन द्वारा ध्वजारोहण तथा सामूहिक राष्ट्रगान से किया गया I इसके उपरांत इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित किया । अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों को उनके त्याग व बलिदानो को याद कर उन्हें नमन किया I उन्होंने सभी को सत्यनिष्ठा और समर्पण के साथ अपना काम व ज़िम्मेदारियो के निर्वहन करने तथा देश के विकास व प्रगति में योगदान के लिये सभी को प्रोत्साहन दिया । श्री जैन जी ने सभी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिये प्रेरित किया और सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर देश को ऊर्जावान बनाए रखने की प्रतिबद्धता के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की । इस भव्य आयोजन में भोपाल शहर के प्रतिष्ठित गायकों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की सुरमाला की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर आनंदमय माहौल बनाया I
एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी । वर्तमान मे इसकी दो जल विद्युत परियोजनाएं- इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) से उत्पादित शत प्रतिशत विद्युत मध्यप्रदेश को दी जा रही है तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के तहत प्रदेश मे सोलर ऊर्जा परियोजना जैसे कि साँची सोलर प्रोजेक्ट (08 मेगावाट) व ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट (88 मेगावाट) संचालन में है I
***
भोपाल
15.08.2024