• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 - (07-Nov-24)

एनएचडीसी लिमिटेड, श्‍यामला हिल्‍स, भोपाल में दिनांक 04.11.2024 को शाम 4 बजे सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह सम्‍पन्‍न हुआ । कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री राजीव जैन, प्रबंध निदेशक, एनएचडीसी व अन्‍य महाप्रबंधकगण, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । श्री विक्रम रावूरू, महाप्रबन्‍धक ( सतर्कता ) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की विस्‍तृत रिपोर्ट प्रस्‍तुत की गयी । केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निगम मुख्‍यालय एवं परियोजनाओं में 28 अक्‍टूबर 2024 से 3 नवम्‍बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया गया, जिसके अन्‍तर्गत कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों के लिए विभिन्‍न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जनमानस में सत्‍यनिष्‍ठा का भाव जगाने तथा भ्रष्‍टाचार के उन्‍मूलन के उददेश्‍य से स्‍कूलों / कॉलेजों तथा पब्लिक प्‍लेसेस में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं एवं नुक्‍कड़ नाटक इत्‍यादि के आयोजन किये गये। परियोजना क्षेत्र में जनसामान्‍य में भ्रष्‍टाचार के विरूद्ध जागरूकता के उददेश्‍य से ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया गया । निगम मुख्‍यालय एवं परियोजनाओं में वॉकाथान आयोजित किये गये । इसी कड़ी में सतर्कता विभाग द्वारा तीन माह का निवारक सतर्कता अभियान ( दिनांक 16 अगस्‍त 2024 से 15 नवम्‍बर 2024) तक चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्‍न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । प्रबन्‍ध निदेशक, एनएचडीसी द्ववारा अपने उदबोधन में सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी गई ।

  • Design & Developed by Cyfuture
mahjong wins 3
slot qris
slot qris
slot dana
slot pulsa
slot pulsa