एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राजीव जैन ने 12 नवंबर, 2024 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की । प्रबंध निदेशक ने माननीय मुख्यमंत्री को एनएचडीसी द्वारा अब तक निष्पादित परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया और मध्य प्रदेश शासन को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अंतरिम लाभांश के रूप में 84.19 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया गया । इस प्रकार एनएचडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश शासन को (एनबीपीसीएल सहित) अभी तक कुल अंतरिम लाभांश के रूप में 222.74 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं । एनएचडीसी अपने विद्युत उत्पादन वर्ष से ही सतत लाभांश देता रहा है ।
प्रबंध निदेशक ने माननीय मुख्यमंत्री को एनएचडीसी द्वारा प्रदेश के विकास में जलविद्युत व सौर ऊर्जा परियोजनाओ के निर्माण की जानकारी दी तथा प्रदेश में हरित व नवीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाओ के सफल संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी विद्युत परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर एनएचडीसी को आवंटित करने का अनुरोध किया । माननीय मुख्यमंत्री ने प्रबंध निदेशक को प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं के आवंटन में एनएचडीसी को सहयोग का आश्वासन दिया ।