• एनएचडीसी निगम मुख्यालय का द्श्य

  • एनएचडीसी निगम मुख्यालय का पृश्य भाग का दृश्य

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन – बांध डाउनस्ट्रीम

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन – बांध अपस्ट्रीम

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – बांध अपस्ट्रीम

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन - विद्युत गृह & ट्रांसफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन विद्युत गृह का जनेरेटर फ्लोर

अध्यक्ष, एनएचडीसी

श्री राज कुमार चौधरी (59 वर्ष), बीआईटी (सिंदरी) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और प्रबंधन में एडवांस डिप्लोमा भी किया है। वह 1989 में कोयल कारो एचईपी, झारखंड में एक परिवीक्षाधीन कार्यकारी (सिविल) के रूप में एनएचपीसी में शामिल हुए। श्री चौधरी अपने करियर में लगातार आगे बढ़ते हुए एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद तक पहुंचे हैं। इससे पहले वह एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) भी रह चुके हैं । श्री चौधरी ने लागत इंजीनियरिंग विभाग, डिजाइन और इंजीनियरिंग विभाग में विभिन्न पदों पर काम किया है और एनएचपीसी की चार जल विद्युत निर्माण परियोजनाओं - कोयल कारो, कलपोंग, तीस्ता-V एवं सुबनसिरी लोअर तथा भूटान की दो जल विद्युत निर्माण परियोजनाओं - मांगदेछु और पुनातसांगछू-II में काम किया है। उनके पास अवधारणा से लेकर चालू करने तक जलविद्युत परियोजना के विकास के सभी पहलुओं में अनुभव है और उन्होंने भारत और भूटान में जलविद्युत के विकास में योगदान दिया है। श्री चौधरी ने निर्धारित समय से 16 महीने पहले कल्पना से लेकर परियोजना को चालू करने तक कलपोंग एचई परियोजना में काम किया। एनएचपीसी के लिए यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि थी क्योंकि यह परियोजना अंडमान और निकोबार के एक बहुत ही दूरदराज के द्वीप में थी। श्री चौधरी ने सिक्किम में तीस्ता-V एच ई परियोजना (510 मेगावाट) और भूटान में मांगदेछु एच ई परियोजना (720 मेगावाट) को चालू करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। श्री चौधरी ने एक विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भूटान में 1020 मेगावाट की टाला एचईपी परियोजना के एचआरटी की मरम्मत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री चौधरी रत्ले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नामित निदेशक भी हैं।

श्री राजीव जैन ने सिविल इंजीनियरिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया तथा पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की I हिमाचल प्रदेश में स्थित चमेरा-1 जल विद्युत परियोजना से वर्ष 1989 में एनएचपीसी में प्रशिक्षु अभियंता (सिविल) के रूप में अपना करियर शुरू किया । एनएचपीसी में 35 वर्ष से अधिक अपने सेवाकाल के दौरान, श्री जैन ने उत्तरोत्तर नई ऊँचाईयों को छुआ और कार्यपालक निदेशक के पद पर दिनांक 01 मई, 2024 को पदोन्नत हुए तथा एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक के रूप मे 01 अगस्त, 2024 को कार्यभार ग्रहण किये हैं । श्री राजीव जैन ने अपने कार्यकाल मे विविध कार्यक्षेत्रों मे निपूर्णता से कार्य करते हुए चमेरा-1 की कमीशनिंग, डैम व पॉवर हाऊस कायों मे विशिष्ट भूमिका निभाई, संपर्क ऑफिस पठानकोट मे भूमि अधिग्रहण के कार्य मे महत्वपूर्ण कार्य किया I निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद मे अपनी तैनाती के दौरान प्लानिंग विभाग मे वरिष्ठ प्रबंधक पद पर रहते हुए वे नवरत्न कंपनी आरईसी मे मुख्य अभियंता के पद पर डपुटेशन पर रहे I एनएचपीसी मे सीएसआर-एसडी कार्यो, पीएमएसजी तथा सतर्कता जैसे वैविधपूर्ण कार्यों का सफल संपादन किया I एनएचपीसी मे किशनगंगा परियोजना मे टाउनशिप व चुनौतीपूर्ण डैम साइट गुरेज तथा एचआरटी कार्यों मे सेवा प्रदान करने के साथ साथ वर्षो से लंबित कार्यों को तत्परता से पूर्ण कर शीघ्र कमीशनिंग मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया I एनएचडीसी के ओंकारेश्वर परियोजना मे मुख्य अभियंता तथा निगम मुख्यालय मे सतर्कता विभाग के प्रमुख की भूमिका मे कार्य किया I वर्ष 2022 से धौलीगंगा पॉवर स्टेशन के प्रभारी के रूप मे बाढ़ आपदा के बाद के पुर्ननिर्माण कार्य का सक्षम नेतृत्व किया I श्री राजीव जैन की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, कपूरथला मे हुई, 17 वर्ष की आयु मे उत्कृष्ट अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के कारण 26 जनवरी, 1982 को दिल्ली मे आयोजित गणतंत्र दिवस परेड मे एनसीसी केडेट रेजीमेंट का नेतृत्व किया I श्री राजीव जैन की छवि सदैव व्यवहार कुशल, मिलनसार व्यक्तित्व के साथ विभिन्न क्षमता के कार्य करते हुए निष्ठावान, कर्मठ, दूरदर्शी, प्रखर वक्ता होने के साथ साथ बेहतर प्रशासक के रूप मे सफल अधिकारी की है I
NHDC registered with Invoicemart TReDG Platform (Reg. ID-1000013474)

निविदा और बोलियां

 

Providing Manpower services such as Sr. Work Assistant cum Computer Operator, Computer operator, Secretarial Assistant, Technical Assistant, Cook, Helper (Electric), Carpenter, Attendant, Helper, Gardener and Sweeper etc. for NHDC R&R Office, Khandwa (M.P.)

Providing services of Vehicles along with Driver at NHDC R&R, Khandwa (M.P.)

Purchase of Misc. items for Field Hostel / Guest House at Urja Vihar Parisar, Omkareshwar Power Station

Purchase of different type cables for Omkareshwar Power Station_4 core 1 sqmm copper cable & Core 10 Sq mm umarmoured flexible copper cable

Purchase of different type cables for Omkareshwar Power Station_XLPE Cables, PVC Insulated Copper Cable & XLPE Cable for Working Voltages up to and Including 1.1 KV.

Purchase of different type cables for Omkareshwar Power Station_PVC Copper Cable Single Core and Multi Core Circular Sheathed Cable with Rigid Conductor

Purchase of different type cables for Omkareshwar Power Station

Purchase of 01 No. Ambulance for patients of Community Health Centre Mundi, Khandwa (e-file 2/C/1577)

Sewing Machine for Indira Sagar Mahila Mandal under CSR Scheme  of FY 2024-25 (e-file 2/C/1573)

Purchase of 2.0MVA, 9-13 KV/11 KV + 1% HT AVR for ISPS (2/C/1560)

 

ई-प्रोक्योरमेंट  सभी को देखें >>

chairman

  श्री राज कुमार चौधरी एनएचडीसी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए ।

श्री राज कुमार चौधरी
अध्यक्ष, एनएचडीसी अधिक पढ़ें >>

chief-executive-director

  श्री राजीव जैन, वर्तमान में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत है

श्री राजीव जैन
प्रबंध निदेशक अधिक पढ़ें >>

 

पावर स्टेशन

इंदिरा सागर पावर स्टेशन

इंदिरा सागर परियोजना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुनासा गांव से 10 किलो मीटर दूर नर्मदा नदी पर एक बहुउद्देशीय परियोजना है,। इस परियोजना की आधारशिला भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गाीय श्रीमति इंदिरा गांधी दृारा दिनांक 23.10.1984 को रखी गई । जिसकी सस्ंथापित विद्युत क्षमता 1000 मेगावाट है तथा इससे 2698.00 मिलियन यूनिट विद्युत का वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

अधिक पढ़ें

 

पावर स्टेशन

ओंकारेश्वर पावर स्टेशन

ओंकारेश्वर पावर स्टेशन एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो विद्युत उत्पादन के साथ मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगोन और धार जिलों में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करेगी। यह इंदौर से 80 किलो मीटर की दूरी पर है और इंदिरा सागर परियोजना से 40 किलो मीटर डाउन स्ट्रीम (निम्न जल प्रवाह) में स्थित है।

अधिक पढ़ें