श्री राजीव जैन ने सिविल इंजीनियरिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया तथा पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की I हिमाचल प्रदेश में स्थित चमेरा-1 जल विद्युत परियोजना से वर्ष 1989 में एनएचपीसी में प्रशिक्षु अभियंता (सिविल) के रूप में अपना करियर शुरू किया । एनएचपीसी में 35 वर्ष से अधिक अपने सेवाकाल के दौरान, श्री जैन ने उत्तरोत्तर नई ऊँचाईयों को छुआ और कार्यपालक निदेशक के पद पर दिनांक 01 मई, 2024 को पदोन्नत हुए तथा एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक के रूप मे 01 अगस्त, 2024 को कार्यभार ग्रहण किये हैं ।
श्री राजीव जैन ने अपने कार्यकाल मे विविध कार्यक्षेत्रों मे निपूर्णता से कार्य करते हुए चमेरा-1 की कमीशनिंग, डैम व पॉवर हाऊस कायों मे विशिष्ट भूमिका निभाई, संपर्क ऑफिस पठानकोट मे भूमि अधिग्रहण के कार्य मे महत्वपूर्ण कार्य किया I निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद मे अपनी तैनाती के दौरान प्लानिंग विभाग मे वरिष्ठ प्रबंधक पद पर रहते हुए वे नवरत्न कंपनी आरईसी मे मुख्य अभियंता के पद पर डपुटेशन पर रहे I एनएचपीसी मे सीएसआर-एसडी कार्यो, पीएमएसजी तथा सतर्कता जैसे वैविधपूर्ण कार्यों का सफल संपादन किया I एनएचपीसी मे किशनगंगा परियोजना मे टाउनशिप व चुनौतीपूर्ण डैम साइट गुरेज तथा एचआरटी कार्यों मे सेवा प्रदान करने के साथ साथ वर्षो से लंबित कार्यों को तत्परता से पूर्ण कर शीघ्र कमीशनिंग मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया I एनएचडीसी के ओंकारेश्वर परियोजना मे मुख्य अभियंता तथा निगम मुख्यालय मे सतर्कता विभाग के प्रमुख की भूमिका मे कार्य किया I वर्ष 2022 से धौलीगंगा पॉवर स्टेशन के प्रभारी के रूप मे बाढ़ आपदा के बाद के पुर्ननिर्माण कार्य का सक्षम नेतृत्व किया I
श्री राजीव जैन की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, कपूरथला मे हुई, 17 वर्ष की आयु मे उत्कृष्ट अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के कारण 26 जनवरी, 1982 को दिल्ली मे आयोजित गणतंत्र दिवस परेड मे एनसीसी केडेट रेजीमेंट का नेतृत्व किया I श्री राजीव जैन की छवि सदैव व्यवहार कुशल, मिलनसार व्यक्तित्व के साथ विभिन्न क्षमता के कार्य करते हुए निष्ठावान, कर्मठ, दूरदर्शी, प्रखर वक्ता होने के साथ साथ बेहतर प्रशासक के रूप मे सफल अधिकारी की है I